गुजरात - मोरवी जिले के महर्षि दयानन्द सरस्वती स्मारक ट्रस्ट टंकारा में महाशिवरात्रि के दिन ऋषि बोधोत्सव कार्यक्रम किया गया जिसमे भारत के हर राज्य के साथ - साथ विदेशो से भी आर्य समाजी लोग आये . ऑस्ट्रेलिया से भी विद्वान् आये हुए थे . यह बोधोत्सव आर्य समाज के संस्थापक एवं समाज सुधारक महर्षि दयानन्द सरस्वती जी जन्मदिन के शुभ अवसर पर हर वर्ष महाशिवरात्रि के दिन ही मनाई जाती है ! यह पाँच दिवसीय कार्यक्रम आर्य विद्वानों द्वारा संचालन किया जाता है . यहाँ भव्य यज्ञ कुंड , यज्ञ भवन एवं आर्ष गरूकुल भी है जिसमे क्लास आठवी से प्रवेश कराया जाता है ! भजन की महानायक अमृतसर से आर्य सत्यपाल पथिक जी आर्य जगत में बोधोत्सव के मंच पर तहलका मचा दिए ! और बिहार से पहुंचे सत्यपाल पथिक जी के शिष्य आर्य संतोष सिंह कुशवाहा . अपने गुरुओं की खूब सराहना किया
संवादक: आर्य संतोष सिंह कुशवाहा
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें