आज दिनांक 3 दिसम्बर 2019 को विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल पूर्णिया नगर इकाई के द्वारा पॉलिटेक्निक चौक,पूर्णिया में हितचिन्तक जोड़ो अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।नगर हितचिन्तक प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह,नगर उपाध्यक्ष समरेन्द्र भरद्वाज,नगर मंत्री विनीत भदौरिया,बजरंग दल संयोजक सुमित कुमार सिंह,नगर सहमंत्री रमण नायक के नेतृत्व में इस हितचिन्तक अभियान का भव्य कार्यक्रम किया गया।बड़ी संख्यां में युवा एवं बुद्धिजीवी विहिप के हितचिन्तक बने।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाने हेतु प्रान्तीय अधिकारी सह सीमांचल प्रभारी अमरनाथ सिंह,विभाग मन्त्री विनोद लाठ, जिला अध्यक्ष पवन पोद्दार ने भाग लिया।
वक्ताओं ने कहा कि इस हितचिन्तक अभियान के द्वारा प्रत्येक परिवार को संगठन से जोड़ना है एवं सक्रिय और समर्पित कार्यकर्त्ता का निर्माण करना है।विहिप द्वारा संगठन का गावँ एवम नगर के प्रत्येक वार्ड में समिति का गठन कर हिन्दू समाज पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आक्रमण यथा धर्मांतरण ,बांग्लादेशी घुसपैठ,आतंकवाद,जातिवाद,संस्कारविहीन शिक्षा,अपसंस्कृति,हिन्दुओं की घट रही आबादी आदि के प्रति जागरूक करके 1.आचरण से हिन्दू 2.सक्रिय हिन्दू3.समृद्ध हिन्दू बनाना है।समाज को संगठित और संस्कारित कर भारत माता को पुनः विश्व गुरु के पद पर आसीन करना है।इस कार्यक्रम में पूर्व जिला मन्त्री मृत्युंजय सिंह,अविनाश ठाकुर ,कुमार गौरव,राहुल सोनभद्र,अरविन्द झा अदि ने सक्रिय भूमिका निभाया।
संवादक: रमन
संवादक: रमन
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें