विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूर्णिया पूर्व प्रखंड जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के अध्यक्षता में राजकीय मध्य विद्यालय चांदी रजीगंज रानीपतरा मैं एक बैठक रखी गई जिसमें चांदी पंचायत की इकाई गठन की गई और हित चिंतक अभियान चलाया गया और अध्यक्ष महोदय सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताएं पूरे विश्व में 51 लाख नए सदस्य को जोड़ने का निर्णय लिया गया जिसमें खंड उपखंड सभी पंचायत से सभी जगह सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और जिला सह मंत्री रवि भूषण झा सभी कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की गरिमा को संबोधित किए और जिला सह मंत्री द्वारा चांदी पंचायत की अध्यक्ष पीके पल्लव मंत्री कुंदन चौधरी संयोजक अजय चौधरी सहसंयोजक जयंत कुमार दास एवं चंदन कुमार सिंह सह मंत्री मनोज कुमार आलोक दास सत्संग प्रमुख शिवम कुमार अखाड़ा प्रमुख उज्जवल कुमार का दायित्व दिया गया और नगर सह मंत्री रमण नायक द्वारा ओम का उच्चारण का कर बैठक को समापन किया इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार जिला सह मंत्री रवि भूषण झा नगर सह मंत्री रमण नायक विशाल आनंद चौधरी पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार मोनू पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड मंत्री बिक्की दबंग पीके पल्लव आलोक कुमार दास शिवम कुमार अजय उज्जवल ध्रुव जयंत दीपेश बीपी शिवजी कुंदन अमृत इंदरजीत उमेश सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे
संवादक: रमन
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें