पूर्णियाँ : ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज सप्ताह के तहत जिले के धमदाहा एवं रूपौली सदर अस्पताल समेत सभी अस्पतालों में विशेष शिविर लगाकर को वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस मौके पर कैंप में गैर संचारी एवं नेत्र रोगों की जाँच किया गया। जिसमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, ह्रदय रोग, गठिया, पार्किन्संस, मनोभ्रंश, अल्जायमर, नाक-कान-गला रोग, दन्त एवं नेत्र रोग का इलाज किया गया। जाँच के बाद बुजुर्गों को दवा भी दी गयी। यह शिविर 19 दिसंबर तक सभी सरकारी अस्पतालों में लगाया जाएगा।
विशेष शिविर लगाकर हुई स्वास्थ्य जांच:
सदर अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं विकसित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जाँच की गयी।
किए जा रहे हैं प्रचार प्रसार :
विशेष कैम्प का ज्यादा से ज्यादा बुजुर्ग लाभ ले सके इसके लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ आशा व स्थानीय स्तर पर आंगनबाड़ी सेविकाएँ भी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को कैम्प की जानकारी दे रही है व वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बता रही हैं. इससे कैम्प में बुजुर्गों की संख्या बढ़ रही है.
क्या है उद्देश्य:
बिना किसी आर्थिक चुनौती के समुदाय के सभी लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित होना ही यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का मुख्य उद्देश्य है। आम लोगों को केवल आधारभूत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना इसका उद्देश्य नहीं है बल्कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा की पहुँच समुदाय तक सुनिश्चित कराने के साथ निरंतर इसमें सुधार करना भी है।
संवादक: अमन
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें