वैशाली - जंदाहा प्रखंड के NH.322 चकशाहवली गांव में विगत तीन दिनों से अँधेरा कायम है . और पानी की संकट काफ़ी डगमग डोल हो चूका है . लोगो को मोटर के सहारे चापाकल से पानी निकालकर पिने का साधन था .जो अब वो भी साधन तीन दिनों से समाप्त हो चूका है . वही ग्रामीण का कहना है की अगर 5 ऑक्टूबर तक नहीं ट्रांसफार्मर लगा तो . सड़क पर आंदोलन करने के बाध्य होंगे . क्योकि ट्रांसफार्मर जल जाने के चलते पूरी मोहल्ले में बिजली प्रवाहित ठप है . वही ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
बिजली विभाग को इस सम्बन्ध में जल्दी ही कुछ करना चाहिए ताकि इस तरह का आक्रोश काम हो। अपना समाचार के द्वारा वो लोग बिजली विभाग की लापरवाही को बताना चाहते है और वो इस बात को ऊपर तक लेके जाने का बात भी कर रहे थे ।
संवादक: संतोष कुशवाहा
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें