अखंड सौभाग्य की कामना परम पावन व्रत हरितालिका तीज सोमवार को महिलाओं ने तीज व चौठचन्द्र पूजा की। इसको लेकर मंदिरों में सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही। जहां महिलाओं ने पूजा अर्चना के साथ ही कथा श्रवण किया। शहर के थानेश्वर मंदिर में पूजा कराने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। पूजा के लिए महिलाओं ने सुहाग का जोडा धारण करने के साथ ही साज-शृंगार भी कर रखा था। बाजार में पूजा के सामान की खरीदारी के लिए भी भीड लगी रही।
ताजपुर से निसं. के अनुसार ताजपुर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को व्रती महिलाओं ने घर में सुख-शांति के साथ-साथ अपने पति की लंबी आयु व अखंड सुहाग की कामना से हरितालिका तीज व्रत किये। इस पावन अवसर पर सुहागिनों ने पवित्र स्नान के उपरांत दिनभर निर्जला उपवास रखकर नियम का पालन करते हुए विधिपूर्वक भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती एवं सिद्धिविनायक गणेश महाराज की विशेष पूजा अर्चना की।
Source: Hindustan
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें