सोनी टीवी का बेहतरीन प्रोग्राम KBC सीजन 11 आने वाला है जैसा की हमलोग जानते है इसमें लोग करोड़पति तुरंत बन सकते है ।
ऐसा ही कुछ कारनामा सनोज राज ने कर दिखाया है । सनोज बिहार के रहने वाले है और आगे जगे IAS अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते है । हमलोगो का प्यार और आशीर्वाद उनपे बने रहे और ऐसे ही सनोज अपना और अपने देश का नाम रोशन करते रहे ।
इस ट्वीट के जरिये ये भी पता चलता है की मेहनत करके लोग कहाँ से कहाँ पहुंच सकते है |Sanoj Raj is our season's first Crorepati! He will attempt the jackpot question for Rs 7 Crores now. Will he succeed? Find out on #KBC, this Thursday and Friday at 9 PM @SrBachchan pic.twitter.com/eVEuX7esNb— Sony TV (@SonyTV) September 10, 2019
कार्यक्रम में सनोज ने बताया कि उन्होंने कभी महानगर नहीं देखा था। उनके पिता रामजनम शर्मा साधारण किसान हैं और सनोज ने जहानाबाद के स्कूल से ही अपनी पढ़ाई की है। उसके बाद उन्होंने वर्धमान के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की है और उसके बाद दो वर्ष से सहायक कमांडेंट के पद पर नौकरी कर रहे हैं। हा लांकि, उनकी इच्छा प्रशासनिक क्षेत्र में जाने की है और वे आईएएस बनना चाहते हैं।
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें