गुलाबबाग सनोली चौक पर मुहर्रम जुलूस में शराब के नशे में धुत दो युवक के द्वारा पिस्टल से फायरिंग करने पर दोनो युवक को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुहर्रम का जुलूस मंगलवार को बरसौनी से खुशकीबाग अखाड़ा आ रहा था वहीं जुलूस में शामिल शराब के नशे में धुत दो युवक मो मसिउज्जमा उर्फ मस्सी एवं मो साहिल उर्फ टाइगर सनोली चौक पर आते हीं पिस्टल लहराते हुए दो फायरिंग कर दिया।जिसके बाद वहां मौजूद सदर पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया।दोनों युवक के पास एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस एवं दो खाली खोखा बरामद किया गया।जिसमे की मस्सी नामक युवक प्राथमिक विद्यालय हासदा का शिक्षक है।थानाध्यक्ष जितेन्द्र राणा ने बताया कि दोनों युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
संवादक - कुमार दीपू
इसे भी पढ़े : पिस्तौल वाली मुखिया
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें