शिक्षक राजकिशोर राय का अचानक देहांत से उस क्षेत्र में सभी लोग दुखी है और पूरा शोकाकुल माहौल बन गया है ।
जन्दाहा(वैशाली)प्रखंड के मध्य विद्यालय रसलपुर के नवनियुक्त प्रधानाध्यापक राजकिशोर राय,रहुआ निवासी का अचानक सुबह में हृदयाघात से देहांत हो गया।शिक्षक समेत सभी क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है।खबर पाकर शिक्षकों,समाजसेवी व अन्य लोगों का तांता इनके आखरी दर्शन के लिए घर पर लगा है।शिक्षक समाज ने एक अच्छे व्यक्तित्व व मिलनसार साथी को खो दिया। वही ग्रामीण संतोष जी ने कहाँ की इनकी मौत से व्यक्तिगत रूप से मैं भी गमजदा हूं और परिवार के लिए सब्र की दुआ करता हूं।
संवादक : संतोष कुशवाहा
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें