![]() |
छवि स्रोत: जागरण |
कटिहार के हसनगंज प्रखंड की जगरनाथपुर पंचायत के हरिपुर गांव में मुहर्रम का जुलूस हिंदू परिवार के लोग निकालते हैं। वे पहलाम भी करते हैं। गांव के हिंदू परिवारों की बड़ी आबादी रोजा रखती है और पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार ताजिया का जुलूस निकालती है। इसमें दोनों समुदायों के लोगों की सहभागिता रहती है।
हर साल की भाती इस साल भी जुलुस उसी उल्लाश और जोश के साथ मनाया जाएगा । हम सभी को इससे सिख लेना चाहिए और यही मिशाल पुरे देश में कायम रखना चाहिए |
स्रोत: जागरण
इसे भी पढ़े : हिंदू समाज के लोग कर रहे मस्जिद की देखभाल
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें