![]() |
छवि स्रोत: हिंदुस्तान |
किसी को यह कह दिया जाये की पेरे के बिज़नेस में 20 करोड़ की कारोबार हो सकती है तो कोई मानेगा ही नहीं | बल्कि ये हकीकत में हो रहा है |देश और विदेशों में प्रसिद्ध बिहार के खगरीआ जिले के पेड़े की धूम चारो तरफ फैली हुई है | सालाना 20 करोड़ रुपये से भी जायदा का कारोबार यहाँ होता है | बता दू की इनकी 50 से जायदा दुकाने है और इनको 80 के दसक से ही प्रसंसा मिलते आ रही है | बिहार ही नहीं देश के कई शहरों के अलावा नेपाल में भी यहां के पेड़े की मांग है साथ ही झारखंड के देवघर, पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी, असम के गुवाहाटी, दिल्ली आदि जगहों पर इसकी आपूर्ति होती है। केवल करूआ मोड़ के पेड़ा का सालाना कारोबार लगभग 18 करोड़ रुपये है।
अब तो शहर के आवास बोर्ड, धमारा घाट, महेशखूंट और मानसी सहित अन्य कई जगहों पर इस कारोबार का विस्तार हुआ है। वर्तमान में यह कारोबार 20 करोड़ से अधिक का हो गया है। खास बात यह कि जो भी आते हैं, यहां के पेड़ा का स्वाद चखना नहीं भूलते। बताया गया कि एनएच 107 स्थित करुआमोड़ चौक में पेड़ा का कारोबार 35 साल से हो रहा है। कितने बड़े बड़े नेता, अभिनेता और बहुत से सेलिब्रिटी इसका स्वाद चख चुके है और प्रसंसा कर चुके है ।
इसीलिए कहते है कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता सभी कामो को दिल से करना चाहिए ।
इसे भी पढ़े : बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें