आज भारतीय जनता पार्टी पटोरी दक्षणी मंडल की बैठक हुई जिसमे पटोरी दक्षणी मंडल अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद राय जी के अध्यता और मंडल महामंत्री रजनीश कुमार पोद्दार जी के संचालन में शिउरा रामजानकी मंदिर परिसर में संगठन चुनाव पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक को सम्बोधित करते हुए ।मंडल चुनाव प्रभारी दिनेश कुमार झा ने सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा देश की लोकतांत्रिक पार्टी है इस चुनाव पर्व में सर्वप्रथम स्थानीय समिति बूथ गठन के बाद मंडल गठन किया जायेगा ।आज बूथ गठन के लिए शक्तिकेन्द्र चुनाव प्रभारी पर बैठक में विचार किया गया । चुनाव प्रक्रिया से पूर्व प्रथमिक सदस्य के साथ साथ सक्रिय सदस्यता की शुरुआत की गई । सर्वप्रथम रुपौली पंचायत के मुखिया श्रीमती सिंधु कुमारी जी को सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराया गया । बैठक में प्रमुख रूप से अजय कुमार विजय ,विमलेश झा ,मनोज कुमार साह ,मनोज चौधरी , भरत महतो ,मुकेश कुमार संतोष कुमार आदि उपस्थित हुए ।
संवादक: रजनीश पोद्दार
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें