![]() |
छवि स्रोत : आजतक |
यह हर्ष का विषय है कि देश की दस प्रमुख भाषाओं में केवल हिंदी बोलने वालों की संख्या सबसे ज्यादा 19 फीसदी तक बढ़ी। हिंदी इंटरनेट पर भी सबसे तेज 94 फीसदी की दर से बढ़ी है।
ट्वीट कर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गुजराती मातृ भाषा वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी को जिस तरह हृदय से अपनाया और विदेशी मंचों पर भी इसी भाषा में संवाद किया, वह सबके लिए प्रेरणादायक है। उनके नेतृत्व में भारत का दुनिया में महत्व बढ़ा, जिससे विदेशों में भी हिंदी की स्वीकार्यता बढ़ी। हिंदी दिवस पर उन सब लोगों को बधाई, जो अपनी मातृभाषा का आदर करते हुए राष्ट्रभाषा हिंदी का उपयोग करने में गर्व करते हैं।
हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार करने वाला पहला राज्य रहा बिहार।— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 14, 2019
यह हर्ष का विषय है कि देश की दस प्रमुख भाषाओं में केवल हिंदी बोलने वालों की संख्या सबसे ज्यादा 19 फीसद तक बढ़ी। हिंदी इंटरनेट पर भी सबसे तेज 94फीसद की दर से बढ़ी।
गुजराती मातृ भाषा वाले प्रधानमंत्री....... pic.twitter.com/R4UwaRigj8
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें