![]() |
छवि स्रोत: पंचायत टाइम्स |
पश्चिम चम्पारण की बेतिया-चनपटिया मार्ग पर टिकुलिया चौक के समीप स्थित एसबीआइ के एक एटीएम में, जिसको बुधवार की रात चोर उखाड़ ले गए। एटीएम में 28 लाख 83 हजार 400 रुपये थे। बताया जा रहा है की ATM की वजन तक़रीबन 400 किलो होती है जिसे चोरो ने किसी वाहन के दवारा ही चुराया होगा ।
ग्रामीणों के खबर देने के बाद पुलिस वाहन आयी और चोरी की इस अनोखी घटना से पुलिस के अधिकारी भी हैरत रह गए । एसबीआइ चैनल मैनेजर हिमांशु कुमार ने बताया कि एटीएम में 28 लाख 83 हजार 400 रुपये थे। पैसे की सारी जवाबदेही ईपीएस एजेंसी की है । वही एसपी ने बताया पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्वान दस्ता मंगाया गया है। संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
स्रोत: जागरण
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें