वैशाली - जंदाहा प्रखंड अंतर्गत NH.322 के चकशाहवली ग्राम में 11000 वोल्ट का बिजली की खम्भा कई वर्षो से टूट कर हटा हुआ है . और तार झूलता हुआ दिखाई दे रहा है . कभी भी अप्रिय घटना हो सकता है .फिर भी विभाग सोया हुआ है , बता दे की यह घटना कई बार हो चूका है हरजगह , फिर भी विभाग को आँखे बंद है अगर कोई भी घटना होती है तो इस घटना की जिम्मेवारी विभाग को होगी ! क्योकि घना बस्ती है NH.322 किनारे बसा हुआ है , लगभग 5 वर्षो से खम्भा टुटा हुआ है लेकिन विभाग को आज तक कोई चिंता नहीं , ग्रामीणों ने जल्द खम्भा लगाने की मांग की है ! यह बिजली की खम्भा कल्याणी चौक और हरप्रसाद पेट्रोल पंप के बिच की दुरी में टुटा हुआ है जो श्री शिवशंकर सिंह सेवानिवृत प्रधनाचार्य के घर के पास में है !
खम्भा टुटा कैसे?
वही ग्रामीणों का कहना है की स्कार्पियो की जबरदस्त धक्का से लोहे का पोल टुटा था !संवादक: संतोष कुशवाहा
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें