बांसों द्वारा बिजली दौड़ता बिलरिया में विगत 15 वर्षों से राम टोला, बिलरिया में बांसों के द्वारा बिजली वहां के निवासी अपने घरों में बिजली ले जा रहे है।कई बार इस विषय पर मौखिक और लिखित आवेदन दिया गया पर विधुत विभाग इस पर कोई ठोस कदम नही उठाया है।इस तार के नीचे मवेशी और वहां के ग्रामीण रहते है।बांस के द्वारा बिजली ले जाने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।इस गांव के निवासी लक्ष्मण सिंह, नंदलाल साह, नंदकिशोर साह, कामेश्वर सिंह, संजीव सिंह इत्यादियों का कहना है की हर जगह पिलर लग चुका है, तब मेरे बस्ती में क्यों नही लगता? इसका जवाब विधुत विभाग को देना होगा।
Source: Pappu Kumar (PK)
0 टिप्पणियाँ:
टिप्पणी पोस्ट करें